गढ़वा, फरवरी 18 -- गढ़वा। थानांतर्गत नारायणपुर गांव निवासी प्रभु मेहता का पुत्र 11 वर्षीय लालमोहन कुमार कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लालमोहन कुमार अपने घर में पिता से मोबाइल लेने की बात कर रहा था। जब परिजनों ने उसे मोबाइल लेने से मना किया तो उसने कीटनाशक दवा खा लिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...