बहराइच, अगस्त 30 -- तेजवापुर, संवाददाता। महसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर के खजुरिहा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर ग्राम न्यायालय महसी के न्यायाधिकारी पंकज कुमार (द्वितीय) ने मोबाइल कोर्ट (चल न्यायालय) का आयोजन किया। चल न्यायालय में न्यायाधिकारी ने नौ वादों का निस्तारण किया। न्यायाधिकारी पंकज कुमार द्वितीय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न्याय को पीड़ितों के द्वार तक पहुंचाना है। जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया है। गांव में कई ऐसे छोटे-छोटे विवाद हैं, जो वर्षों से लंबित हैं। लोगों को उनके कानूनी अधिकार के संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त विचारण के मामले जैसे घरेलू हिंसा, छोटे-मोटे जमीनी विवाद आदि के मामले ग्रामीण न्यायालय में ही निस्तारित हो सकते हैं...