बस्ती, मई 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पंचायत नगर बाजार स्थित साईं मोबाइल सेंटर का ताला तोड़कर मोबाइल व उसके सामान चोरी कर ले गए। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने नगर पुलिस से की है। पुलिस को दी तहरीर में सूरज कुमार निवासी लखनहट थाना नगर बाजार ने बताया कि उसकी नगर पंचायत नगर बाजार में मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार को सुबह मेरे दुकान के पड़ोसी और मकान मालिक ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर कुछ उठा हुआ है। जब मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा की ताला टूटा हुआ है। यहां दुकान में रखे छह स्मार्ट फोन, अन्य की-पैड फोन, उसके सहयोगी सामान की चोरी हो गई है। उन्होंने पुलिस से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...