गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम। नमो-नमो मोर्चा भारत हरियाणा की ओर से रविवार को सेक्टर-4 के वैश्य धर्मशाला सामाजिक समागम-2025 एक संवाद का आयोजन किया गया। इसका विषय डिजिटल जंजाल में फंसता बचपन-बचपन बचाओ था। इसमें देशभर के सामाजिक संगठनों के सदस्यों, शिक्षाविदों, अभिभावकों-बच्चों ने मोबाइल से दूरी बनाए रखने का भी प्रण लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने समाजिक समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मासूम व निहत्थे हिन्दू पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरस्वती वंदना के मधुर स्वर लहरियों के बीच जिलाध्यक्ष अनुराग कुलश्रेष्ठ के स्वागत उद्बोधन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बच्चों के हाथों में मोबाइल थमाने की बढ़ती प्रवृत्ति को एक गंभीर सामाजिक चुनौती बताते ...