संतकबीरनगर, जून 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल के प्रयोग से बच्चे और युवा वर्ग बर्बाद हो रहे हैं। मोबाइल की लत ऐसी कि बच्चे बगैर मोबाइल के भोजन तक नहीं कर रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों की जिद के आगे लाचार हैं। एक्सपर्ट बताते है कि मोबाइल फोन और बच्चों तथा युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर उनका प्रभाव चिंता और शोध का विषय रहा है। जबकि मोबाइल फोन अनेक लाभ प्रदान करते हैं, वे मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के विभिन्न प्रभाव भी डाल सकते हैं। शिक्षक हरिलाल भारद्वाज ने कहा कि बच्चों पर मोबाइल का बुरा प्रभाव पड़ता है। अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ मामलों में ठीक भी है बच्चे पढ़ाई भी करते हैं और कुछ सीखते भी है लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपका बच्चा मोबाइल का उपयोग...