मेरठ, अगस्त 6 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल की दुकान में ताला तोड़कर 35 हजार की नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी शिवम कंसल ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि सिटी सुपर मार्केट में उन्होंने मोबाइल की दुकान कर रखी है। 30 जुलाई की सुबह दुकान पहुंचे तो ताला टूटा था। चोरों ने गल्ले में रखे 35 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। दुकान में सीसीटीवी को चोरों ने तोड़ दिया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि चोरों की तलाश में टीम लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...