गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- मुरादनगर। ऑनलाइन मोबाइल खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया। विक्रेता ने फोन की जगह डमी भेजकर 19 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है। राधेश्याम विहार कॉलोनी निवासी विपिन कुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने ऑनलाइन आईफोन देखा था। 26 जनवरी को मोबाइल बेचने वाले युवक को फोन किया। दोनों के बीच 19 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। इस पर पीड़ित ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया। पीड़ित के अनुसार, बुधवार को डिलीवरी के दौरान पैकेट में मोबाइल की जगह डमी निकली। मोबाइल बेचने वाले को फोन मिलाया तो नंबर बंद बता रहा। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। जांच जारी है। एक अन्य ममामले में ब्रजविहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह शेयर बाजार में निवेश करते हैं। एक माह पहले व्हाट्सऐप के माध्यम...