सहरसा, फरवरी 3 -- सोनवर्षाराज। काशनगर थाना क्षेत्र स्थित मौरा हटिया में शनिवार की दोपहर पाकेट से मोबाइल चोरी करते हुए एक नाबालिग चोर को लोगों ने पकड़ कर काशनगर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन काशनगर पुलिस ने उसपर कोई कानूनी कार्रवाई की जगह उसे रिहा कर दिया है।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के बराही गांव निवासी हरेकृष्ण सिंह घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए शनिवार दोपहर मौरा स्थित हटिया गया था। जहां सामान की खरीदारी करने के दौरान पाकेट में रखे मोबाइल फोन की चोरी करते हुए उसने रंगेहाथ नाबालिग बालक को पकड़ कर हटिया कमेटी को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मारपीट करने की डर से हटिया संचालक द्वारा पकड़े गए बालक को काशनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान झारखंड के राजमहल निवासी जीतन कुमार के रूप में ...