नई दिल्ली, जून 7 -- अजमेर शहर में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर हाई प्रोफाइल ठगी को अंजाम दिया है। इस बार शातिर ठगों ने एक निजी बैंक के प्रबंधक को ही निशाना बना लिया। खुद को वाहन कंपनी का कर्मचारी बताकर एक फर्जी ई-मेल भेजा गया और देखते ही देखते 28 लाख 77 हजार 490 रुपये बैंक खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। हैरानी की बात यह है कि यह ठगी बैंक के निर्धारित सुरक्षा मानकों और वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए इतनी सफाई से की गई कि बैंक मैनेजर को पहले-पहल शक भी नहीं हुआ। बैंक मैनेजर की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज यह सनसनीखेज मामला एचडीएफसी बैंक की अजमेर सेंट्रल ब्रांच का है, जहां बीके कॉल नगर अम्बे विहार कॉलोनी निवासी बैंक मैनेजर अभिषेक माहेश्वरी कार्यरत हैं। उन्होंने इस मामले में सीधे अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को शिक...