पटना, दिसम्बर 1 -- डीएवी, सगुना मोड़ में सोमवार को 'उमंग 2025' वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल, बिहार जोन-ए के क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके झा, विद्यालय प्रबंधक डॉ. भारती नायक, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह प्राचार्य डीएवी बीएसईबी एसी झा और विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्राचार्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य- संगीत की प्रस्तुति दी। बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने, मोबाइल का संतुलित प्रयोग करने का सामाजिक संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान डीएवी राष्ट्रीय स्पोर्ट्स 2025-2026 जोनल स्तर के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। डॉ. कुमकुम और ज्योति योगी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...