हापुड़, जून 10 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मुर्शदपुर में टोल प्लाजा के पास लगे एक मोबाइल कंपनी के टावर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे टावर में लगा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ के मंगल पांडे नगर निवासी अरविंद कुमार ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह रिलायंस जिओ कंपनी में लीगल स्टेट हेड पर कार्यरत है। पीड़ित ने बताया कि उनकी कंपनी रिलायंस जीओ का एक टावर गांव मुर्शदपुर में टोल प्लाजा के पास लगा हुआ है। 31 मई की रात को करीब एक बजे अज्ञात लोगों ने ताले तोड़कर व काटकर टावर में आग लगी दी। जिससे टावर की पांच बैट्री, राउटर, जंक्शन बाक्स, एडीसी फैन, जीबीटीएस, केबिल, आरआरएच केबिल समेत लाखों रुपये का अन्य सामान जलकर ...