नोएडा, अगस्त 1 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मोबाइल कंपनियां जीएसटी चुकाने में अव्वल हैं। कैनालिस के शोध के अनुसार अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले स्मार्ट फोन के मामले में भारत ने इस वर्ष की दूसरी तिमाही में चीन को पछाड़ दिया है। देश में गौतमबुद्ध नगर का प्रदर्शन बेहतरीन हैं। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर के अपर आयुक्त संदीप भाग्या ने कहा कि उत्पादन और निर्यात के मामले में जिले के मोबाइल फोन एवं उपकरण निर्माण पहले पायदान पर हैं। उन्होंने कहा कि यहां बनने वाले मोबाइल फोन , कतर, ओमान, नाइजीरिया, केन्या, सऊदी अरब समेत कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ओप्पो मोबाइल इंडिया ने 1141.47 करोड़, लांचर मोबाइल इंडिया ने 436.13 करोड़ और सैमसंग डिस्पले 407.99 करोड़ रुपये जीएसटी जमा किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ...