नई दिल्ली, अगस्त 1 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में चले ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकियों के पास से तीन मोबाइल फोन और दो LoRa (लॉन्ग रेंज) कम्युनिकेशन सेट समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन उपकरणों से जो डेटा मिला है वह आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर अहम सुराग दे सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल फोन में दो पाकिस्तानी नागरिकों के नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (NADRA) कार्ड की तस्वीरें मिली हैं। आपको बता दें कि यह कार्ड पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक पहचान पत्र होता है। इन मोबाइल और LoRa सेट्स की जांच राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) द्वारा की जा रही है, ताकि डिवाइस के जरिए आतंकियों की गतिविधियों का पूरा खाका तैयार किया जा सके। सुरक्षा बलों को आतंकियों के...