नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा। हाजीपुर गांव में रहने वाले व्यक्ति के कमरे से चोर मोबाइल और लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सेक्टर-39 थाने में दी शिकायत में संजय दुबे ने बताया कि वह सेक्टर-104 के हाजीपुर गांव के गली नंबर पांच में रहते हैं। इसी माह 12 नवंबर को दोपहर एक बजे के करीब वह कमरे में ही लैपटॉप पर काम कर रहे थे। सवा एक बजे के करीब संजय ने लैपटॉप बंद कर बेड पर रख दिया और मोबाइल चार्ज होने के लिए लगा दिया। इसके बाद वह सोने लगे। कुछ ही देर बाद जब वह नींद से उठे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर रखा लैपटॉप, मोबाइल और कुछ बैग गायब है। गहनता से तहकीकात करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता की पत्नी के गहने भी चोरी हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...