रुडकी, जुलाई 18 -- कस्बे के मोहल्ला हरि जनान में गुरुवार रात्रि करीब दस बजे एक व्यक्ति के घर से किसी ने घुसकर मोबाइल और दस हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना उस दौरान की है जब व्यक्ति शौचालय के लिए गया हुआ था। कस्बा निवासी सचिन कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात्रि दस बजे वह अपने घर में बने कमरे से बाहर निकालकर शौचालय के लिए गया था। उसी समय उसके कमरे में रखा मोबाइल फोन और दस हजार रुपये किसी ने चोरी कर लिए। थाना निरीक्षक का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही चोर का पता लगा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...