बागपत, अक्टूबर 2 -- निवाड़ा गांव निवासी ईनाम उल हसन को बुधवार की रात पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। मोबाइल फोन के साथ एटीएम भी था। उसने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से मोबाइल फोन मालिक का पता लगाया गया। फोन राहुल नाम के युवक का था। जिसके बाद ईनाम उल हसल ने राहुल को उसका मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...