धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद। हीरापुर की सब्जी मंडी में व्यवसायी का जेब काटते दो नाबालिग सहित तीन लोग पकड़े गए। पश्चिम बंगाल के वर्दमान का युवक दो नाबालिग लड़कों के साथ मंडी में व्यवसायी व ग्राहकों के मोबाइल उड़ाने की फिराक में था। हरिलाल साव का मोबाइल निकालते तीनों पकड़े गए। लोगों ने तीनों की पिटाई कर उन्हें धनबाद थाने के सुपुर्द कर दिया। देर शाम तक किसी ने उनकी शिकायत नहीं की। पुलिस तीनों का सत्यापन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...