फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 18 -- कमालगंज। मोबाइल और रुपये लूटने में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कमालगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि महरूपुर रावी निवासी शेखर कुमार, राजन, मोहित, अतुल व सियापुर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि देवरान गढ़िया गांव निवासी कुलदीप कुमार ने पूर्व में सूचना दी थी कि उसकी बाइक को राजन व तीन अज्ञात व्यक्तियो ंद्वारा रोककर झगड़ा किया गया। मोबाइल और 3500 रुपये लूट लिये गये। इस पर राजन व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्टदर्ज कर ली गयी थी।उन्होंने बताया कि इसके चलते पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ में इन लोगो ने बताया कि हम सभी लोग भटपुरा वाले मोड़ पर स्थित नलकूप पर नहा रहे थे।उसी समय देवरान गढ़िया की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखायी दिया। हम लोगों ने उसे लूटने का प्लान बन...