भदोही, अगस्त 18 -- भदोही, संवाददाता। जिले के ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो घरों से चोरी सामान, मोबाइल, नकद रुपया बरामद करने का दावा किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर ने बताया कि 17 अगस्त को रविंद्र कुमार निवासी सम्हई भटानी ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि 14 एवं 15 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर के साथ ही पड़ोसी के मकान को खंगाला। चोरों ने मोबाइल और नकद रुपया Rs.2010 चुराया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर संजय वन अलुवा के पास से प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ छोटे निवासी तुलसीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर को हिरासत में लिया गया। आरोपित के पास से पुलिस ने दो मोबाइल और Rs.2010 रुपये नकद तथा एक अन्य मोबाइल बरामद करने का दावा किया। पुलिस टीम में राम ध्यान यादव, शिव स...