गोरखपुर, जून 19 -- खोराबार। इजाके के देवरिया बाईपास के पास बुधवार की रात बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित सूबा बाजार निवासी अमित बर्नवाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार को मोतीराम अड्डा से मार्केट करके वापस घर सूबा बाजार लौट रहा था। वह रात करीब 8 बजे केसरवानी पेट्रोल पंप से महज 50 कदम आगे पहुंचा था और उसके मोबाइल पर फोन आ गया। वह रुककर बात करने लगा। उसी दौरान बाइक सवार युवकों ने उसको धक्का मारकर हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...