हाथरस, अगस्त 26 -- - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित गांव टुकसान के निकट देर रात को हुआ हादसा - मोपेड सवार की मौके पर हुई मौत तो बाइक सवार ने अलीगढ़ में उपचार के दौरान थोड़ा दम - पुलिस ने मोपेड सवार का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा, दूसरे मृतक का शव परिजन अलीगढ़ से लेकर आए पोस्टमार्टम हाउस हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड स्थित गांव टुकसान के निकट मोपेड व बाइक में भिड़ंत में मोपेड सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से परिजन अलीगढ़ के निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कैलाशनगर निवासी 28 वर्षीय चांदबाबू पत्र यासीन इगलास स्थित किसी होटल पर काम करता था। इगलास से बाइक पर सवार हो हाथरस लौट रहा था। इधर कोतवाली हाथरस जंक्शन के ...