प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- पट्टी। गल्ला व्यापारी की मोपेड में अचानक गर्मी के चलते आग लग गई। देखते ही देखते मोपेड जलकर राख हो गई। पृथ्वीगंज बाजार निवासी विनय कुमार गल्ला व्यापारी हैं। क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में गल्ला खरीदारी करने के लिए अपनी मोपेड से जा रहे थे। इस दौरान गांव के समीप स्कूल के पास अचानक उनकी मोपेड में आग लग गई। आग लगने के चंद मिनट में ही मोपेड जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को बुझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...