प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- कुंडा, संवाददाता। खेत से पैदल घर लौटते समय सड़क किनारे चल रहे वृद्ध को अनियंत्रित मोपेड सवार युवक ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। खबर मिलते ही परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मदरियापुर गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध राम औतार सरोज रविवार शाम खेत देखने गए थे। रात करीब आठ बजे वह कुंडा-बिहार रोड पर पैदल ही खेत से सड़क की पटरी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचे तेज रफ्तार अनियंत्रित मोपेड सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर मिलते ही परिजन उन्हें सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे दरोगा गोविन्द सिंह चौहान ने शव को पोस्टमार्टम के ...