हाथरस, अक्टूबर 4 -- - कोतवाली हाथरस जंक्शन के बबूल गांव के निकट हुआ हादसा हाथरस। जंक्शन के बबूल गांव के निकट मोपेड़ ने बाइक में टक्कर मार दी। यहां पर हुए हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली सासनी के महमूदपुर कंकाली मंदिर निवासी वेदप्रकाश पुत्र चरनसिंह अपनी सास इलायची देवी व उसकी नातिन तनवी निवासी जाखई फिरोजाबाद को बाइक से उनके गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बबूल गांव के निकट उनकी बाइक से बबूल गांव निवासी मोपेड़ सवार जितेंद्र टकरा गया। जिससे बाइक सवार व मोपेड़ चालक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...