धनबाद, जून 5 -- चासनाला विश्व पर्यावरण दिवस पर पाथरडीह मिवान वाशरी में आम, नीम, पीपल, तेजपत्ता, अमरूद सहित दर्जनो पेड़ के पौधे लगाए गए। वही एचआर संजय कुमार ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी पौधे तो लगा रहे है। उसकी सुरक्षा की व्यवस्था करे। उसकी बेरिकेडिंग करे। समय समय पर उसे पानी और खाद दे। कहा कि पर्यावरण के लिए पेड़ बेहद जरूरी है जिससे हमें आक्सीजन मिलता है। मौके पर पाथरडीह पीओ भूदेव कुमार, मिवान महाप्रबंधक कामेश्वर सिंह, एचआर संजय कुमार आदि अधिकारियों ने पौधे लगाए गए। वही पाथरडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने नेतृत्व में थाना परिसर में फलदार पेड़ के पौधे लगाए गए। मौके पर पुअनि दिलीप कुमार झा, सअनि रामजी रवि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...