मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- उप्र के जल संसाधन राज्यमंत्री एवं हस्तिनापुर के भाजपा विधायक दिनेश खटीक ने मृतक मोनू खटीक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इस घटना को वॉच कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाने का भरोसा दिलाया है। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं। इस संबंध में उनकी एडीजी और एसएसपी से बात हो चुकी है। वह और पूर्व विधायक उमेश मलिक स्वयं पीड़ित परिवार को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे ताकि परिवार को हर संभव...