लखनऊ, सितम्बर 7 -- पारा और काकोरी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में हिंसक जंगली जानवरों की चहलकदमी से दहशत फैल रही है। शुक्रवार रात पारा के डिप्टी खेड़ा स्थित मोनार्क सिटी में हिंसक जानवर दिखाई देने से लोग तेंदुआ समझ खौफजदा हैं। हालांकि वन विभाग ने जांच पड़ताल के बाद दावा किया कि हिंसक जानवर नहीं बल्कि फिशिंग कैट है। शाम को अंधेरा होने के बाद बच्चों को घर से नहीं निकलने दे रहे है। देर रात बड़े और बुजुर्ग भी अकेले में घर से बाहर नही निकल रहे है। डिप्टी खेड़ा निवासी नीलम, विशाल यादव, सुनील यादव और नरेश गुप्ता ने बताया कि आसपास जंगल है। रात में जंगली जीव आबादी वाले क्षेत्रों में आ जात हैं। पिछले दिनों बुद्धेश्वर स्थित एमएम लॉन में आयोजित शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया था। दुबग्गा के अहिरन खेड़ा निवासी मैरिज हाल संचालक दी...