हापुड़, जून 4 -- मानोड विवि में मंगलवार को बीए, बीकॉम, बीटेक, एलएलबी अादि कोर्सों के छात्रों ने परीक्षा दी। शिक्षकों ने छात्रों की तलाशी लेकर उनको अंदर प्रवेश दिया। वहीं छात्रों में अपनी मार्कशीट और डिग्रियों को लेकर अभी भी भ्रम है। दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह दस बजे से एक बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे संपन्न हुई। इस दौरान पहली पाली में 966 और दूसरी पाली में 1239 छात्रों ने परीक्षा दी। इस दौरान विवि के कंट्रोल रूम में निगरानी की गई। दोनों ही पालियों में छात्रों को एक घंटे पूर्व ही प्रवेश दिया गया। जिसके बाद छात्र प्रवेश लेकर अपने कक्षों में पहुंचे और परीक्षा दी। -------- एसटीएफ ने खंगाले दस्तावेज, छात्रों को समझाया मोनाड विश्वविद्यालय फर्जी मार्कशीट घोटाले की जांच एसटीएफ की टीम कर रही है। जिसके चलते मंगलवार को ...