नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 से 17 मई के बीच तीन देशों क्रोशिया, नार्वे और नीदरलैंड की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रा के दौरान होने वाले समझौतों आदि को लेकर अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस यात्रा के दौरान तीनों देशों के साथ राजनयिक रिश्तों की मजबूती, कारोबार को बढ़ाने आदि को लेकर कई समझौते होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...