पटना, जून 10 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ है। सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। एक भी घोषणा लागू नहीं हुई है। अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। रुपये का लगातार अवमूल्यन हो रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छूने लगी है। देश में बेरोजगारी बढ़ी हैं। महिला, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक पर हमले बढ़े हैं। मंगलवार को भाकपा राज्य सचिव ने बयान जारी कर कहा कि सरकार के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र की नाकामियों को जनता के बीच ले जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...