मऊ, जून 6 -- मऊ। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरुवार को भाजपा की ओर से भुजौटी स्थित एसआर प्लाजा में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कार्यशाला का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्वलित करके किया। जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं से लोगों को परिचित कराने को कहा। कहा कि विकसित भारत का अमृतकाल तथा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण हुए हैं। मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में सुशासन के माध्यम से जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, हमारे कार्यकर्ता उसे जनता के बीच में लेकर जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय, प्रदेश औ...