बगहा, सितम्बर 28 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के खेल स्टेडियम में रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। चिलचिलाती धूप होने के बावजूद सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुयें। मौके पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे, सांसद कौशलेंद्र कुमार,सांसद सुनील कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में ही गरीबों का कल्याण हुआ है।एनडीए की सरकार में समाज के हर तबके के लोगों के लिए योजनायें चल रही हैं। इसका सीधा फायदा आमलोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चौवन करोड़ लोगों को मुद्रा लोन देकर रोजगार दिया गया है। जीविका दीदियों को आर्थिक लाभ देकर उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है।लोकल फौर वोकल पर हमारी सरका...