मेरठ, अप्रैल 10 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने कहा है कि मेरठ में मोदी रबर की खाली जमीन पर सरकार कब्जा ले। प्रमुख सचिव राजस्व को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही समिति ने वक्फ बोर्ड की प्रदेश में सारी जमीनों का रिकार्ड खंगालने को कहा है ताकि अवैध कब्जे समाप्त हों और सरकार जमीन का सही प्रयोग कर सके। लखनऊ में विधानभवन के सभागार में उत्तर प्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति अमित अग्रवाल ने राजस्व विभाग की बैठक में प्राक्कलनों वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के परीक्षण से सम्बंधित प्रदेश भर के लंबित मामलों पर समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसी दौरान मेरठ के मोदी रबर का मामला भी समिति के विचार के लिए आया। समिति ने प्रमुख सचिव राजस्व को निर्देश दिये कि मोदी रबर को सरकार की ओर से ग्रांड डीड के त...