गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में 21 सितम्बर को मोदी युवा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मैराथन में दस हज़ार से अधिक युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मैराथन युवाओं में राष्ट्र निर्माण, स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने युवाओं में नई ऊर्जा और राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत किया है। यह मैराथन युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष पु...