लखनऊ, जुलाई 27 -- मन की बात 374 रविवार से चला आ रहा स्वच्छता अभियान मन की बात में प्रधानमंत्री ने की चर्चा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात कार्यक्रम में लखनऊ की गोमती सफाई टीम की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रत्येक रविवार को गोमती नदी की सफाई कर रही है। प्रधानमंत्री ने इसे समर्पण और नागरिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो यह दिखाते हैं कि यदि नीयत साफ हो और संकल्प सच्चा हो, तो नागरिक समाज अपने स्तर पर भी बड़े बदलाव ला सकता है। लखनऊ की यह टीम गोमती नदी के किनारे निरंतर स्वच्छता कार्य कर रही है, यह सराहनीय है। गोमती तट पर अनवरत सेवा लखनऊ की स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना नामक यह टीम गोमती तट और नदी तल को साफ करने का बीड़ा उठाए हुए है। अभियान...