नई दिल्ली, फरवरी 19 -- या, मोदी ने ऋषि सुनक को भारत का सबसे अच्छा मित्र बताया नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने सुनक को 'भारत का सबसे अच्छा मित्र बताया। मोदी ने 'एक्स पर कहा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने कई मसलों पर सार्थक बातचीत की। सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं तथा भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं। सुनक के साथ उनकी सास, लेखिका एवं राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...