दरभंगा, नवम्बर 17 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 202 सीटों पर विजयी परचम लहराया है। इसी क्रम में जनता ने दरभंगा जिले में भी एनडीए पर पूर्ण भरोसा जताते हुए सभी 10 सीटें सौंप दी। इस परिणाम को लेकर भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर जात-पात और नकारात्मक राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में मत दिया है। सांसद डॉ. गुप्ता ने मिथिला के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि दरभंगा जिले का यह जनादेश बिहार और मिथिला की प्रगति का संदेश देता है। उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...