नोएडा, दिसम्बर 1 -- नोएडा। एयरपोर्ट के शुभारंभ के अवसर पर जेवर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की जनसभा प्रस्तावित है। इसको लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गांव-गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जनसभा में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। विधायक ने सोमवार को ग्राम रामपुर बांगर, रामनेर और बनवारीपुर का दौरा कर लोगों को प्रस्तावित रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। विधायक ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि जब एशिया के सबसे उभरते हुए एयरपोर्ट का उद्घाटन हमारे जेवर में होने जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...