नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- फ्लैग :: प्रधानमंत्री ने बिहार से पहलगाम आतंकी हमले पर दिया दो टूक संदेश 13, 480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया 02 लाख स्वयं सहायता समूहों को 930 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद जारी की -- मोदी के संबोधन की पांच बड़ी बातें 1. दुश्मनों ने निहत्थे पर्यटकों ही नहीं, भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया 2. भारत हमलावरों व साजिशकर्ताओं की पहचान कर, तलाश कर सजा देना सुनिश्चित करेगा 3. आतंकियों और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी 4. हमलावरों व साजिश करने वालों को धरती के आखिर तक भी नहीं छोड़ेंगे 5. कोटि-कोटि देशवासी व्यथित, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सा आक्रोश आलोक कुमार मिश्रा झंझारपुर (मधुबनी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से आतंक के आकाओं को दो टूक संदेश दिय...