जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान विधानसभा में पेश बजट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की घोषणाओं को झूठा साबित कर रही हैं। कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार का बजट एक बार फिर मोदी की गारंटी पर भारी साबित हुआ है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 18 नवंबर 2023 को राजस्थान में वादा किया था कि जैसे ही यहां भाजपा सरकार बनेगी, राजस्थान के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि में 12 हजार रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। लेकिन, राजस्थान की भाजपा सरकार दूसरे बजट में भी केवल 9,000 रुपए ही किसान सम्मान निधि कर सकी है। 19 नवंबर 2023 को चूरू में प्रधानमंत्री ने वादा किया कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर पेट्रोल, डीजल के दाम पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान हो जाएंगे, लेकिन सत्ता में आते ही ये गारंटी भी सरकार ने भुला दी है। हरि...