प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां बमरौली एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज की राजनीति को नकार दिया और अब पश्चिम बंगाल में भी लोग बदलाव का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, राजद, वामदल और तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को हटाने का सपना देखा था, लेकिन जनता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने दावा किया कि पीएम का विजय रथ रुकने वाला नहीं है। एसआईआर अभियान पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह अब लोकतंत्र का महाभियान बन चुका है। इससे वास्तविक मतदाता सामने आएंगे और फर्जी घुसपैठी...