गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- मोदीनगर। नगर पालिका की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों का बुधवार को पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से शहर का विकास होगा और लोगों को सुविधा मिलेगी। गोविंदपुरी स्थित महर्षि इंटर कॉलेज के मैदान में मार्केट का निर्माण होना है। इसमें 56 दुकानें बनाई जाएंगी। इसके अलावा ई-लाइब्रेरी और डॉग केयर सेंटर बनेगा। इन्हीं तीनों कार्यों का पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार वैशाली ने शिलान्यास किया है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र, सभासद रीता ढोड़ी, नरेंद्र तोमर, संदीप सांगवान, जितेंद्र, धर्मवीर मास्टर, संजय चौधरी, कपिल, सोनू, नीटू चौधरी, आदित्य बॉबी, सोनू चौधरी, अनुज गुप्ता, मनीष और राकेश कर्दम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...