गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 36 वर्षीय महिला की तलाश की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों ने गुरुवार को थानाप्रभारी का घेराव कर हंगामा किया। इस दौरान एसीपी मोदीनगर से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने महिला को जल्द बरामद करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। गांव सीकरी खुर्द में प्रदीप नागर पत्नी चेतना नागर और दो बच्चों के साथ रहते हैं। चेतना नागर छात्रों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। प्रदीप के अनुसार, बीती 30 अक्तूबर को चेतना बच्चों के लिए ड्रेस लेने की बात कहकर घर से मोदीनगर गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चला। इसके बाद थाने में महिला की गुमशुदुगी दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को सैकड़ों महिलाएं ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर मोदीनगर थाने पहुंची और हंगामा करना शु...