फतेहपुर, सितम्बर 2 -- फतेहपुर। गणेश महोत्सव में घर, मंदिर से लेकर पांडालों तक मोदक प्रिय गणपति बप्पा मोरया की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कहीं पांच दिवसीय तो कहीं 11 दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है। जहां पांच दिवसीय आयोजन पूरा हो गया है वहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन का दौर भी चल रहा है। शहर के हजारी लाल फाटक में स्थित गणेश पांडाल में सुबह शाम आरती के समय भक्त जुट रहे हैं। ऐसे ही हसवां के ट्रांसफार्मर चौराहा के पास सजे पंडाल में आयोजकों ने रात्रि जागरण का आयोजन कराया। गणेश वंदना के साथ शुरु हुए कार्यक्रम में भक्ति गीतों में लोग झूमने को मजबूर हुए। वहीं कलाकारों ने राधा-कृष्ण, नटखट गोपाल, माखनचोर, नंद का दुलारा, गोपियों के सखा, सबके पालन हारी, बृजभान दुलारी राधा, राधा रानी सहित भक्ति गीतों में कलाकारों ने सुंदर नृत्य के साथ प्रस...