गंगापार, अगस्त 28 -- क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पंडालों में गणपति की मूर्ति स्थापित कर गणेश उत्सव मनाने में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। सुबह शाम भव्य रुप से सजाए गए पूजा पंडालों में पहुंच कर महिला पुरुष व बच्चे गणपति की मूर्ति के समक्ष मोदक का भोग लगाकर आरती उतार रहे हैं।देर रात आरती पूजन के बाद कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को भक्तों में प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...