आरा, जून 2 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के मोथी खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बाजार समिति आरा की टीम ने पीरो की टीम को हरा शील्ड जीत लिया। उद्घाटन और पुरस्कार वितरण धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू सिंह, दिनेश सिंह और रजेयां पंचायत की मुखिया कुमारी प्रियंका ने किया। टूर्नामेंट में भोजपुर जिले के कोने-कोने से पहुंचीं 32 टीमों ने हिस्सा लिया। मैन ऑफ द मैच पीरो टीम के साजिद और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आरा टीम के गुटरू को दिया गया। आर्यन, नीतीश और मोहित ने लाइव कमेंटरी की और दर्शकों के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। स्कोरिंग प्रेम और रोहित ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...