दुमका, फरवरी 1 -- दुमका। जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के मोतीहारा नदी से एक 40 वर्षीय युवक की लाश बरामद की गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। जरमुंडी थाना की पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक स्नान करने के लिए आया होगा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई, पर अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...