गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- - गिरिराज क्रिकेट मैदान में गिरिराज आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत हुई गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गिरिराज क्रिकेट मैदान में गिरिराज आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत की गई। टूर्नामेंट का पहला लीग मैच मोतीलाल क्रिकेट क्लब और रीडक्स टीम के बीच हुआ जिसमें मोतीलाल क्लब 28 रन से विजेता बना। मोतीलाल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। दानिश मेवाती ने 46 और मोहम्मद अरशद ने 34 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से पंकज मिश्रा, निखिल और सचिन कुमार ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रीडक्स टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 232 रन ही बना पाई। प्रतीक सिंह ने 66 रन और निखिल ने 55 रन बनाए। मोतीलाल क्लब से गेंदबाजी में सरफराज नवाज ने तीन और लजीर अहम ने दो विकेट लि...