मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मोतीपुर। रेलवे स्टेशन परिसर से सोमवार को करीब एक बजे शातिरों ने बाइक की चोरी कर ली। मामले को लेकर यात्री धूमनगर निवासी कुंदन कुमार ने मोतीपुर थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई को स्टेशन पर छोड़ने आया था। स्टेशन परिसर में बाइक खड़ी कर प्लेटफॉर्म गया। वापस लौट कर आया तो बाइक गायब थी। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला रेल थाना से जुड़ा है, वैसे आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...