मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीपुर थाना क्षेत्र में एनएच 27 स्थित मोंगा ढाबा परिसर से 140 कार्टन शराब लोड ट्रक को जब्त किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर शनिवार रात छापेमारी कर यह कारवाई की। इस दौरान ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहा। विभाग ने टीम ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक पर यूपी का नंबर प्लेट लगा है। अंडा से भरे एक हजार कार्टन के अंदर शराब की इस बड़ी खेप को छुपाकर रखा गया था। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि हरियाणा के अंबाला से ट्रेक भेजने वाले ट्रांसपोर्टर ने कॉल कर बताया कि यह अंडा कैमूर और भभुआ में अनलोड कराना था। अब पता चल रहा है कि चालक ने रास्ते में कहीं शराब लोड कर लिया है। इसके बाद उसे कैमूर न ले जाकर मुजफ्फरपुर चला गया। बताया गया कि ट्रक...